राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम अपराध नियंत्रण ब्यूरो (NHRCCB) के पदाधिकारियों ने बायोमेडिका हेल्थ केयर दुखेड़ी में एक आंखों का फ्री चेकअप कैंप आयोजित किया। इस कैंप में 47 लोगों की आंखों की जांच की गई और जिन मरीजों में मोतिया पाया गया, उनके ऑपरेशन संजीवनी आई केयर एंड मेडिकेयर सैंटर अंबाला में निशुल्क किए जाएंगे। NHRCCB अंबाला की टीम इस प्रक्रिया में सहयोग करेगी। यह आयोजन सर्वहित स्वास्थय समिति के सौजन्य से हुआ। NHRCCB के ऐसे आयोजनों से समाज के वंचित वर्गों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलता है। उनके प्रयासों से लोगों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। यदि आप NHRCCB के बारे में अधिक जानना चाहते हैं या उनके आयोजनों में भाग लेना चाहते हैं, तो आप उनसे संपर्क कर सकते हैं.
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो बिहार टीम द्वारा आयोजित समारोह में निम्नलिखित पदाधिकारियों ने भाग लिया ¹: - *प्रदेश उपाध्यक्ष*: श्री सदानंद प्रसाद सिंह - *प्रखंड अध्यक्ष*: अरविंद यादव सोनो - *प्रखंड उपाध्यक्ष*: प्रकाश शाह सोनो - *एक्टिव मेंबर*: बबलू सिंह इस अवसर पर, टीम ने बाबा साहब के योगदान और उनके द्वारा स्थापित संविधान के महत्व पर चर्चा की। अंबेडकर जयंती हर साल 14 अप्रैल को मनाई जाती है, जो उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाई जाती है। इस दिन को सामाजिक न्याय और समानता के लिए उनकी लड़ाई को याद करने के लिए मनाया जाता है। बाबा साहब के जीवन और कार्यों को सम्मानित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें शामिल हैं ¹: - *भाषण और चर्चा*: उनके जीवन और कार्यों पर चर्चा करना - *सांस्कृतिक कार्यक्रम*: उनकी शिक्षाओं और आदर्शों को प्रदर्शित करना - *श्रद्धांजलि*: उनकी प्रतिमा या स्मारकों पर श्रद्धांजलि अर्पित करना इस अवसर पर, टीम ने बाबा साहब के आदर्शों और सिद्धांतों को अपनाने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
Copyrights © ALL RIGHTS RESERVED BY NATIONAL HUMAN RIGHTS AND CRIME CONTROL BUREAU | Design by Jharkhand IT Services Software Pvt. Ltd.