Home

About us

Our Works

Publication

Media

Activities

Awardee

Our Cell/Unit

Team

Training & Research

Registration

Complaint

Contact us

Press Release

ग्राम पंचायत सुरगुली में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया

आदरणीय प्रांतीय अध्यक्ष डॉ जतिंदर पाल सिंह जी मार्गदर्शन में आज दिनांक 1 मई2025 को जिला अध्यक्ष आदेशानुसार राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो टीम सारंगढ़ बिलाईगढ टीम द्वारा आज ग्राम पंचायत सुरगुली में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित रोजगार सहायक उजागर चन्द्रा मेट डिगराम , आदि मजदूर उपस्थित थे राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो टीम जिला अध्यक्ष लाभों कुमार सूर्या, ब्लाक अध्यक्ष परदेशी दास मानिकपुरी, जिला सचिव कुन्दन सिंह सोनबरिहा,आदि सभी के सहयोग से मजदूर दिवस मनाया गया।

ग्राम पंचायत बडगांव विकासखंड तमनार में NHRCCB रायगढ़ टीम द्वारा नवनिर्वाचित पंच, सरपंच, उपसरपंच , ग्रामवासियों को ऑन लाइन फ्रॉड, बाल शोषण,महिला उत्पीड़न, किसान द्वारा फसल उपयोगिता ,और अन्य मानव अधिकारों को लेकर विस्तृत चर्चा

आज दिनांक 16/04/25 को जिला अध्यक्षा श्रीमती पूनम द्विवेदी के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत बडगांव विकासखंड तमनार में राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो जिला रायगढ़ के सदस्य श्री धर्मेश सिंह तोमर एवं श्री सुरेश शर्मा द्वारा नवनिर्वाचित पंच, सरपंच, उपसरपंच , ग्रामवासियों को ऑन लाइन फ्रॉड, बाल शोषण,महिला उत्पीड़न, किसान द्वारा फसल उपयोगिता ,और अन्य मानव अधिकारों को लेकर विस्तृत चर्चा एवं जानकारी दिया गया जिसे ग्रामवासियों के द्वारा बहुत ही उत्साह पूर्वक सुना एवं समझा गया।सफल कार्यक्रम के पश्चात सरपंच मैडम श्रीमती गीता राठिया एवं उप सरपंच श्री टिकेश्वर मालाकार जी के द्वारा समस्त ग्रामवासियों के तरफ से धन्यवाद दिया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में जिला सह सचिव श्री विवेक सिंह बेस राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। #NHRCCB

NHRCCB रांची , झारखंड,जिला अध्यक्ष, श्री विनयलाल गुप्ता जी के नेतृत्व में प्रकृति पर्व सरहुल के सुअवसर पर स्वागत शिविर लगाया गया

रांची , झारखंड,जिला अध्यक्ष, श्री विनयलाल गुप्ता जी के नेतृत्व में प्रकृति पर्व सरहुल के सुअवसर पर स्वागत शिविर लगाया गया एवं श्रद्धालुओं को चना, गुड पानी एवं अन्य सामग्री का व्यवस्था किया गया।

NHRCCB हरियाणा टीम के पदाधिकारियों ने बायोमेडिका हेल्थ केयर दुखेड़ी में एक आंखों का फ्री चेकअप कैंप आयोजित किया।

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम अपराध नियंत्रण ब्यूरो (NHRCCB) के पदाधिकारियों ने बायोमेडिका हेल्थ केयर दुखेड़ी में एक आंखों का फ्री चेकअप कैंप आयोजित किया। इस कैंप में 47 लोगों की आंखों की जांच की गई और जिन मरीजों में मोतिया पाया गया, उनके ऑपरेशन संजीवनी आई केयर एंड मेडिकेयर सैंटर अंबाला में निशुल्क किए जाएंगे। NHRCCB अंबाला की टीम इस प्रक्रिया में सहयोग करेगी। यह आयोजन सर्वहित स्वास्थय समिति के सौजन्य से हुआ। NHRCCB के ऐसे आयोजनों से समाज के वंचित वर्गों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलता है। उनके प्रयासों से लोगों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। यदि आप NHRCCB के बारे में अधिक जानना चाहते हैं या उनके आयोजनों में भाग लेना चाहते हैं, तो आप उनसे संपर्क कर सकते हैं.

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो बिहार टीम द्वारा आयोजित समारोह

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो बिहार टीम द्वारा आयोजित समारोह में निम्नलिखित पदाधिकारियों ने भाग लिया ¹: - *प्रदेश उपाध्यक्ष*: श्री सदानंद प्रसाद सिंह - *प्रखंड अध्यक्ष*: अरविंद यादव सोनो - *प्रखंड उपाध्यक्ष*: प्रकाश शाह सोनो - *एक्टिव मेंबर*: बबलू सिंह इस अवसर पर, टीम ने बाबा साहब के योगदान और उनके द्वारा स्थापित संविधान के महत्व पर चर्चा की। अंबेडकर जयंती हर साल 14 अप्रैल को मनाई जाती है, जो उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाई जाती है। इस दिन को सामाजिक न्याय और समानता के लिए उनकी लड़ाई को याद करने के लिए मनाया जाता है। बाबा साहब के जीवन और कार्यों को सम्मानित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें शामिल हैं ¹: - *भाषण और चर्चा*: उनके जीवन और कार्यों पर चर्चा करना - *सांस्कृतिक कार्यक्रम*: उनकी शिक्षाओं और आदर्शों को प्रदर्शित करना - *श्रद्धांजलि*: उनकी प्रतिमा या स्मारकों पर श्रद्धांजलि अर्पित करना इस अवसर पर, टीम ने बाबा साहब के आदर्शों और सिद्धांतों को अपनाने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

Copyrights © ALL RIGHTS RESERVED BY NATIONAL HUMAN RIGHTS AND CRIME CONTROL BUREAU | Design by Jharkhand IT Services Software Pvt. Ltd.